तुमने जिसकी जिन्दगी पामाल की
दो इजाज़त उसको अर्जे हाल की
भर लिए दामन में अपने अश्के गम
जिंदगी यूं हमने मालामाल की
इश्क फ़िर फरमाईये किबला हुजूर
फ़िक्र कीजे पहले आटे दाल की
मैं गुजारिश रहम की करता नहीं
दो सजा मुझ्कू मेरे आमाल की
तोड़ कर उड़ जाएगा एक दिन परिन्द
बंदिशे जितनी हैं मायाजाल की
जंग में माँ की दुआएं साथ हैं
क्या ज़रूरत है मुझे अब ढाल की
कम से कम ही बैठ पाती हैं 'मयंक'
पालकी में बेटियाँ कंगाल की ।
कम से कम ही बैठ पाती हैं 'मयंक'
जवाब देंहटाएंपालकी में बेटियाँ कंगाल की ।
bahut hi badhiya.............kash yah samaaj samajh paati
जंग में माँ की दुआएं साथ हैं
जवाब देंहटाएंक्या ज़रूरत है मुझे अब ढाल की
कम से कम ही बैठ पाती हैं 'मयंक'
पालकी में बेटियाँ कंगाल की ।
yeh panktiyaan bahut hi sunder lgai.....
Surinder